राज्य समाज कल्याण बोर्ड तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त टीम ने किया परिवार परामर्श केंद्र सिधौली का औचक निरीक्षण

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड की एक संयुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के कमरा नंबर पच्चीस में चल रहे परिवार कल्याण परामर्श केंद्र, जो कि विनोद बख्शी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है, का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त टीम में महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव प्रीता श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार एवं विनोद बक्शी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव वीणा खुराना जी शामिल रही। निरीक्षण के दौरान परामर्श केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रेहान आलम, काउंसलर काजल राय एवं रुपाली शुक्ला उपस्थित रही। निरीक्षण के दौरान सचिव प्रीता श्रीवास्तव जी ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं परिवार में हो रहे विवाद जैसी समस्याओं को हल करना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। यह एक निशुल्क संस्था है। इसमें किसी से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।