राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाने में कोरोना वायरस को लेकर की गयी बैठक

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

(कोविड -19) कोरोना महामारी ने लगभग पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। व बजारे पुनः नियमित रूप से खुलने लगी है। इसी को लेकर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय व मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेन्द्रे सिंह द्वारा व्यापार मंडल की मीटिंग कोतवाली परिसर में आयोजित की गई जिसमें कस्बे के तमाम सम्मानित व्यापारियों को बुलाकर कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के दिशा निर्देश दिए गए। उपजिलाअधिकारी ने बताया की कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश का एक पर्चा प्रत्येक दुकान पर चस्पा किया जाए सभी व्यापारियों को आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के प्रति जागरूक किया जाए। मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखा जाय। और बिना माक्स के दुकान में प्रवेश ना दिया जाये क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से बताया की किसी भी अनजान व संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। इस मौके पर इंस्पेक्टर प्रेम सिंह,एसएसआई नदीम अहमद मौजूद रहे।