शहर के बीच बगैर स्वीकृति मानचित्र के बन गई इमारत

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई / जिले में पता नही कितनी अवैध इमारत है जो गैर कानूनी रूप से या मानकों के विपरीत खड़ी है। शिकायती पत्र के अनुसार आज का जो प्रकरण है मोहल्ला हरदेव गंज सदर बाजार हरदोई में बनी तीन मंजिल इमारत का है जो शहर के बीचोबीच खड़ी है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस इमारत का जो मानचित्र पास है वह दो मंजिल का पास है लेकिन इमारत मालिक उदय शंकर जायसवाल ने तीन मंजिल इमारत बनवा ली है। प्रकरण की शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से की गई है शिकायत को विनियमित क्षेत्र को भेज दिया गया है संबंधित विभाग ने उदय शंकर जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जब इस प्रकरण के संबंध में इमारत मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका मानचित्र पास है लेकिन जब उनसे पास कराए गए मानचित्र की छाया प्रति मांगी गई तो गोलमोल जवाब देते हुए मानचित्र को देने से मना कर दिया। जिससे समझा जा सकता है कि कही न कही इमारत की जो तीसरी मंजिल बनवाई गई है वह अवैध रूप से मानक विहीन बनवाई गई है। अब देखना यह है कि इन इमारत पर कोई कार्यवाही होती है या मात्र संबंधित विभाग मात्र कागजी कार्यवाही करके प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल देगा।