फेसबुक पर दोस्ती ; फिर प्यार के बाद शादी इसके बाद हुआ , कुछ ऐसा

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आज कल स्थिति ऐसी हो गयी हैं की ,कुछ ही समय की बातो के बाद कुछ महीनो में प्यार करके शादी का माहौल बन हो जाता हैं। ऐसे ही एक उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। जहा फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार हो गया और फिर शादी भी कर लिया। और फिर वही कोरोना संकट काल तो चली ही रहा हैं । ऐसे में विवाहिक जोड़ो में आर्थिक स्थिति बिगड़ने को लेकर विवाद होने लगे। पति पत्नी में विवाद होने के दौरान पत्नी अपने मायके चली गई। पति पत्नी विवाद में सास ने आशा ज्योति केंद्र के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर के बहु को वापस बुलाने की गुहार लगाई। युवती थाना सिकंदरा निवासी है। जो की एक साल पहले फेसबुक पर जगदीशपुरा क्षेत्र के युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी। और युवक का राजामंडी में कॉस्मेटिक का कारोबार है। दोस्ती के तीन महीने बाद ही दोनों ने शादी कर ली। और लॉकडाउन में पति का काम ठप पड़ गया। जिसके चलते काम चल नहीं सका। परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई।आरोप है कि, इससे पत्नी का व्यवहार बदल गया। विवाद होने लगा। युवती कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई । उसने पति के खिलाफ अदालत में प्रार्थना पत्र देने की तैयारी कर ली है। सास ने आशा ज्योति केंद्र में गुहार लगाई है। कि वो लोग बहू को साथ रखना चाहते हैं। पुलिस दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाएगी।

शादी नहीं करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के सामने रखी शर्त 

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का युवक दस साल पहले गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था। जो की कंपनी की एक युवती से उसके प्रेम संबंध हो गए। युवक लॉकडाउन में घर आ गया। इसके बाद कंपनी में दोबारा नौकरी नहीं लग सकी। उधर, प्रेमिका प्रेमी से शादी की तैयारी कर चुकी थी। पांच लाख के जेवरात खरीद के भी रखे थे। मैरिज होम भी बुक करा लिया। इसी बीच युवती को पता चला कि प्रेमी परिजनों के कहने पर किसी और युवती से शादी कर रहा है। प्रेमिका ने आशा ज्योति केंद्र में शिकायत की। उसने कहा कि , युवक ने पहले भी शादी से मना किया था, मगर उसे मना लिया था। अब वह दोबारा से ऐसा कर रहा है। वह उसके साथ नहीं रहेगी। पुलिस के कहने पर युवती ने युवक को कॉल किया। उससे कहा कि शादी की तैयारी के लिए खरीदे जेवरात लेकर जाए। उसे पांच लाख रुपये नहीं दिए तो केस दर्ज करा देगी।