मलिहाबाद में विद्युत समस्याओं के समाधान के लिये विद्युत उपकेन्द्र (ओल्ड) पर शिविर का किया गया आयोजन

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

समाधान दिवस में अनेक बिजली उपभोगता समस्याओं को लेकर पहुचे जिनका विद्युत समस्याओं का निदान करने के साथ एक लाख 87 हजार रूपयों का बकाया बिल जमा किया गया विद्युत उपखण्ड़ अधिकारी दुर्गेश जयसवाल ने बताया कि आयोजित विद्युत समाधान शिविर में 19 शिकायतें आयीं जिसका त्वरित समाधान किया गया शिविर में 7 खराब मीटरों को अविलम्ब बदला गया 11 बिलों को संशोधित किया गया आयोजित समाधान शिविर में 75 बकाया बिल उपभोक्ताओं से एक लाख 87 हजार रूपयों का बिल जमा किया गया शिविर में 4 आवेदन सौभाग्य योजना से प्राप्त हुये हैं जिनकी जांच कर विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे। आज रविवार मलिहाबाद तहसील कार्यालय के सामने बड़े स्तर पर विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर अवर अभियन्ता दिनेश चैहान, बिल क्लर्क एके सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।