कड़ाके की ठन्ड ने दी दस्तक ; फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं कर रहा प्रसाशन ,

संवाददाता राकेश कुमार 

रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हसना पुर गाँव मजदूर की कड़ाके की ठंड से गुल्ला उम्र लगभग 52 साल पुत्र गुरदीन नामक व्यक्ति की हुई मौत बुजुर्ग मजदूर गुल्ला शादी पार्टियों में बर्तन धोने का करता था काम अपने पीछे पत्नी सुमन तीन बच्चों को छोड़ गया जिनका नाम रंजीत 20 वर्ष अंकित 17 वर्ष रेनू 14 वर्ष कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक ठंड से मलिहाबाद चौराहे के चंद कदमों की दूरी पर देशी शराब की दुकान के पास लखनऊ हरदोई मार्ग पर बुजुर्ग की हुई मौत मलिहाबाद में कही भी नहीं की गई अलाव की व्यवस्था प्रसाशन ने कोई व्यवस्था अलाव की नहीं की प्रसाशन कर रहा अनदेखी 2 दिन से लगातार घना कोहरा कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे लेकिन मलिहाबाद का तहसील व नगर पंचायत ने अभी तक ना तो रैन बसेरे की हुई कोई व्यवस्था और न ही गाँव कस्बा चौराहो पर अभी तक तहसील प्रसाशन ने कोई इंतजाम अलाव के नही किए है जब कि लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी तहसील को एक सप्ताह पहले अलाव व रैन बसेरों के इंतजाम के लिए दिशा निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद भी मलिहाबाद तहसील प्रसाशन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है तहसील थाने पर बड़ी संख्या में लोगों का अक्सर अपने काम के लिए लोगों का आना जाना बना रहता है लेकिन इस कड़ाके की ठंड से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ रहा है तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर दूध बेचने वालों ने बताया की 2 दिन से काफी सर्दी होने लगी है लेकिन अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है हम लोग रोज दूध बेचते है 2 दिनों से कूड़ा जलाकर ठंड से बचते है।