काकोरी पुलिस नहीं करती है कोई सुनवाई

 

रीडर टाइम्स न्यूज़

संवाददाता मनोज शर्मा

राजधानी।  फरियादियों को ताक पर रखती है काकोरी पुलिस नहीं करती है कोई सुनवाई  कोतवाली काकोरी क्षेत्र दुबग्गा चौकी बगल से फरियादी की बीते दिनों 09/12/020 को ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई। मुकदमा पंजीकृत कराने को लेकर चक्कर लगाता रहा फरियादी। कोतवाली में जमे मठाधीश दरोगा ने फरियादी को इंसाफ देने के नाम पर ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराने का दी नसीहत। आखिरकार पीड़ित को पुलिस सहायता ना मिलने पर उसने खुद ही दर्ज कराया ऑनलाइन मुकदमा  कार्रवाई के नाम पर की जाती है खानापूर्ति ,हो भी क्यों ना क्योंकि साहब के ऊपर साहब मेहरबान हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी मोरंग बालू की दुकान दुबग्गा चौकी के पीछे है दुकान पर ही उसका ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था। मध्य रात्रि मे मौका पाते ही चोर ट्रैक्टर ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गए।  वही चोरी करने वाले अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गए। पूरा मामला कोतवाली काकोरी क्षेत्र दुबग्गा चौकी का है। (वह कहावत तो आपने जरूर सुना होगा सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ) इस तरह कोतवाली काकोरी पुलिस सरकार के मंसूबों को पूरी तरह पलीता लगा रही है।

पीड़ित फोन नंबर 9455207119