पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, एस.सी प्रसाद ने लखनऊ जं0 स्टेशन एवं बादशाहनगर स्टेशन की कार्यप्रणाली का किया निरीक्षण

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 13 दिसम्बर 2020 । पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, एस.सी प्रसाद ने आज मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज सिंह तथा स्टेशन निदेशक गिरीश कुमार सिंह की उपस्थिति में लखनऊ जं0 स्टेशन एवं बादशाहनगर स्टेशन की कार्यप्रणाली तथा स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुख-सुविधाओं तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

उन्होने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम लखनऊ जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, पूछताछ कार्यालय, चार्टिग डिस्पले बोर्ड, टी.टी.रनिंग रूम, प्रतीक्षालय, कैब-वे, फुट ओवर ब्रिज, लिफट्, एस्केलेटर, स्टेशन साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्र्योे की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया। इसके पश्चात प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एस.सी प्रसाद द्वारा बादशाहनगर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने स्टेशन भवन, मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग कार्यालय व आरक्षण कार्यालय तथा स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया गया तथा बादशाहनगर स्टेशन पर सेकेण्ड एण्ट्री पर यात्री सुविधा पर हो रहे विकास कार्यो को देखा।

उन्होने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता एवं रेल राजस्व बढ़ाने हेतु तथा स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों की विधिवत निगरानी हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।