किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 7 वें दिन किसान यात्रा निकाल किया गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के माल में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 7 वें दिन किसान यात्रा निकाल किया गोष्ठी का आयोजन गोष्ठी आयोजन कर रहे दर्जनों सपाईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किसान यात्रा निकाल करीब एक दर्जन गांवों का भ्रमण कर ग्राम मंझी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि यह किसान बिल जो सरकार ने पारित किये हैं, वह किसान विरोधी हैं जिसे सरकार वापस ले सोमवार को भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र के किसान एकत्रित हो किसान विरोधी बिल का विरोध करते हुये मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगें आयोजित हो रही गोष्ठी की सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच माल थाना के प्रभारी निरीक्षक रामसिंह ने पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत, राष्ट्रीय सचिव जालिम सिंह यादव, अवधेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामगोपाल यादव , मुलायम सिंह यादव, रामविलास यादव सहित दो दर्जन से अधिक समाजवादी कार्यकर्ताओं को धारा 144 में गिरफ्तार कर थाने ले आयी जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा।