मलिहाबाद में सरकार फल मण्डी बनवा कर पूरे क्षेत्र के किसानों को चाहती देना रोजगार

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

सरकार में बैठे कुछ अधिकारी अपनी अपनी जेबे गरम करने के चक्कर में किसानों को सुला रहे हैं मौत की नींद मलिहाबाद क्षेत्र के नगर में स्थित फल मण्डी के निर्माण के लिये सरावाँ,फरीदीपुर, टिकरीखुर्द तथा नजर नगर गाँवों के किसानों की जमीनें लगभग 70 बीघा मण्डी में गयी है उन किसानों को अभी तक नियमानुसार मुवाजा एवं जो मण्डी परिषद के अधिकारियों से जो सहमती बनी थी जिनका पालन ना होने के कारण दिनांक 10/06/2013 से लेकर दिनांक 04/08/2019 तक लगभग ६ बार विरोध दर्ज करने के बाद मण्डी परिषद के अधिकारियों ने माना कि किसानों के साथ न्याय नहीं हुआ और अधिकारियों ने बताया कि आप मण्डी बनाने में मदद करे और आप लोगों को नियमानुसार जो शर्ते थी पूरी की जायेंगी लेकिन आज तक किसानों को न्याय नहीं मिलने के कारण ये किसान रामकुमार पुत्र मैकू,रामस्वरुप पुत्र सलिकराम की सदमे में आकर अपनी जान गवां चुके हैं भारतीय किसान यूनियन अवध (राजू गुप्ता गुट) ने 07/12/2020 को मलिहाबाद उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया उपजिलाधिकारी ने कहा 15 दिन में आपकी समस्याओं का निस्तारण करवाया जायेगा लेकिन आज एक महीने से ऊपर हो गया कोई वार्ता नहीं हुई किसान और किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष विद्यावाती जिला अध्यक्ष रियाज अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा व तमाम पदाधिकारी 4 दिनो से मण्डी परिषद का कार्य रुकवा कर उपजिलाधिकारी के वादा खिलाफी से नाराज धरने पर बैठे हैं | (अधिकारी है मस्त, किसान है पस्त )