मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को ऊर्जा संरक्षण के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 14 दिसम्बर 2020 / डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे के कुशल नेतृत्व तथा प्रभावी दिशा निर्देशों के अनुपालन के परिणाम स्वरूप ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत लखनऊ स्थित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय को ’सरकारी भवन संवर्ग’ में प्रशंसनीय एवं प्रभावी कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा तथा उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया । विदित हो कि मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में 180 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगे हुए है। जिनसे संबंधित अवधि में दो लाख तीस हजार यूनिट सौरजनित ऊर्जा का उत्पादन किया गया।