पत्रकारों वकीलों और शिक्षकों को सस्ते भवन उपलब्ध कराएगी सरकार : मुख्यमंत्री

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर बनाए जाएंगे आशियाने
2- नो प्रॉफिट नो लॉस की दर पर भवन कराए जाएंगे उपलब्ध

लखनऊ : प्रदेश की सरकार ने माफियाओं के चुंगल से छुड़ाई गई जमीनों पर पत्रकारों वकीलों और शिक्षकों के लिए सस्ती दरों पर भवन बनाकर उपलब्ध कराने का बड़ा ऐलान किया है l सीएम ने कहा है कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट नो लॉस की दर पर सरकार उपलब्ध कराएगी l मुख्यमंत्री प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता समागम को संबोधित कर रहे थे l

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में अधिवक्ता समागम का उद्घाटन किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रयागराज की धरती पर सरकार ने जो कुंभ आयोजित किया था आज पूरे देश के लिए उस कुंभ ने एक मानक तय कर दिया है l कुंभ के भव्य आयोजन ने प्रदेश की साख को सिर्फ देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों तक मजबूती प्रदान की है l यहां तक कुंभ के दौरान खरीदी गई बसों से ही करोना कॉल में छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया था l सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चला कर उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया है l हम लोग उस जमीन पर पत्रकारों वकीलों और शिक्षकों के लिए भवन तैयार करके उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं l हम इन भवनों को नो प्रॉफिट नो लॉस की दर पर उपलब्ध कराएंगे इससे जहां एक तरफ समाज के इस मेहनतकश वर्ग को आशियाना मिल सकेगा दूसरी तरफ दोबारा कोई भी किसी भी तरह से इस जमीन को कब्जा नहीं कर पाएगा l उन्होंने कहा कोविड-19 की संकटकालीन समय में भी प्रदेश में सामान्य की अपेक्षा कम मौतें हुई क्योंकि लोगों को करोना ने जागरूक किया साफ सफाई से रहना सिखाया लोगों ने हाथ मिलाना छोड़ कर हाथ जोड़ना सीखा l इससे तमाम तरह की इनफेक्शंस को फैलने से रोका गया और बीमारियों से लोगों की रक्षा हो पाई l

अब अगले महीने कोरोना वैक्सीन आने वाली है हम लोग तैयारी कर रहे हैं कि सुनियोजित तरीके से हर जरूरतमंद तक वैक्सीन को पहुंचाया जा सके और हम इस महामारी से निजात मिल सके l प्रदेश वासियों और सरकार के बेहतरीन सामंजस्य की बदौलत देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य होने के बाद भी हमने सभी वर्गों में अच्छा प्रदर्शन किया है l इस मौके पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत बड़ी संख्या में वकील गण मौजूद रहे l मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आदमी को कहीं न्याय नहीं मिलता तो वह वकील के पास आता है और इन्हीं की मदद से हर व्यक्ति की न्याय तक पहुंच बनी हुई है और अगर वकील वर्ग ही हताश और निराश हो जाएगा तो उनका क्या होगा जो थक हार कर इनके पास आते हैं l