राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद से सोशल मीडिया व पुलिस की मदद से पुत्री को मिले वृद्ध पिता


संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

घर से लापता वृद्ध की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद इसकी सूचना परिजनों को मिली थाने पहुंच परिजनों ने वृद्ध को पाकर पुलिस व पत्रकारों की सराहना की बुधवार देर शाम करीब साढ़े 9 बजे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नजरनगर के निकट लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर सड़क किनारे एक वृद्ध को पड़ा देख गस्त कर रही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामचन्द्र ओझा, हेड कांस्टेबिलआध्या प्रसाद, सिपाही लालबहादुर व नीशू मलिक ने उसे उठाकर सीएचसी लाये जहाँ उनका प्राथमिक उपचार करवाया और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका क्षेत्र के कुछ पत्रकारों ने वृृद्ध का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद वायरल फोटो नवरिता फाउण्डेशन के ग्रुप की संस्थापक अंजली ने वायरल फोटो देख उनकी पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी सूचना पाकर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को मलिहाबाद थाने पहुँचकर वृद्ध के परिवारीजनों ने उनकी पहचान उनकी पुत्री एकता अरोड़ा ने अपने पिता अशोक कुमार (66) के रूप मे की एकता अरोड़ा ने बताया कि वह जनपद बाराबंकी के लाजपतनगर के निवासी हैं वृद्ध अशोक कुमार गत 21 दिसम्बर से घर से लापता थे पिता के मिलने के बाद एकता अरोड़ा ने पत्रकारों व पुलिस की सराहना की।