Home राज्य उत्तरप्रदेश सीतापुर नए साल के मौके पर सीतापुर जिले में एसपी आर पी सिंह जी के द्वारा अपराधियों पर हो रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
नए साल के मौके पर सीतापुर जिले में एसपी आर पी सिंह जी के द्वारा अपराधियों पर हो रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
Jan 02, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
नए साल के दिन जिले में 24 मुकदमे गैंगस्टर में लिखे गए जिनमें सीतापुर नगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुजीब अहमद पुत्र सैफू उर्फ इकबाल सहित 3 और लोगों पर गैंगस्टर लगाया खैराबाद के मीरनगर के दिनेश जायसवाल,रामकोट के निबहरी के वकील यादव व देवगन पुर के पंकज इमलिया सुल्तानपुर के राम हाजीपुर के आसिफ,बिसवां के महमूदपुर थाना मानपुर के विक्रम उर्फ बलराम,संदना के ग्राम गंज मछरेहटा के राकेश,पिसावा के मुरैना के शिवराम के विरुद्ध गैंगस्टर लगाया जिले में कुल 24 मुकदमों में पंचानवे लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया जिनसे उनके द्वारा अपराध कर संपत्ति अर्जित की गई है उसका पुलिस पता लगा कर उसको जप्त करने की कार्रवाई करेगी पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह के तेजतर्रार कार्यवाही से अपराधियों का मनोबल टूटेगा।