मलिहाबाद में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लखनऊ के पाँच अस्पतालों में किया गया वैक्सीन का परीक्षण

 

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

लाभार्थियों को टीका लगने के बाद 30 मिनट तक रोका गया

मलिहाबाद सीएचसी में वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के ही 25 कर्मचारियों को टीका लगाकर परीक्षण किया गया। स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बताया की टीका लगने के बाद शरीर बिल्कुल सामान्य है। वही अन्य स्टाफ ने बताया कि टीका लगे 30 मिनट हो गया है इस टीके में कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया। एडिशनल सी एम ओ डॉ आर के चौधरी ने बताया की यह परीक्षण अपनी वैक्सीन को जांचने के लिए किया जा रहा है। टीका लगने वालों का रजिस्ट्रेशन पहले ही किया जाता हैं । फिर वेरिफिकेशन के बाद वेटिंग रूम में बैठाया जाता है। उसके बाद वैक्सीन रूम में वैक्सीन टीका लगने के बाद उनको आधे घंटे रोका गया।अगर कोई तकलीफ होती है तो उसके लिए डॉक्टर मौजूद रहे । तथा जितने भी टीके लगाए गए अभी तक ऐसी कोई समस्या नहीं आई है। मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ड्राई रन प्रशिक्षण कार्य को सफल करवाते हुए अस्पताल के कर्मचारियों से अपील कर कहा की आप लोगों को इसके विषय में जानकारी अवगत कराकर सही प्रकार से  लोगों को वैक्सीन देकर स्वस्थ करने का कार्य करें । इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर के चौधरी, अधीक्षक अवधेश कुमार व थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन मौजूद रहे ।