मिशन समर्पण सही सोच….सही नजरिया

पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

“मानसिक स्वास्थ्य को समझना और उसका महत्व” विषय पर आयोजित वेबनियार में रीम आब्दी ने अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में वृहद जानकारी दी क्योंकि यह बच्चों और अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होता जा रहा है। रीम आब्दी मनोवैज्ञानिक सलाहकार तथा मनोविज्ञान के क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं। यह वेबनियार केवल अभिभावकों के लिए ही था। मिशन समर्पण की कोऑर्डिनेटर स्निग्धा सिंह, शशांक, आर्यिका एवं पंखुड़ी ने इस वेबीनार के लिए कई बच्चों एवं अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित किया था। आज अभिभावकों से विचार विमर्श के समय मनोवैज्ञानिक सलाह एवं पेरेंटिंग टिप्स दी गई। मिशन समर्पण की पूरी टीम बधाई की पात्र है जिसने इस सामियक विषय पर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास प्रारंभ किया है। वेबनियार में संबंधित क्षेत्र के जानकारों, संस्था के पदाधिकारियों तथा अभिभावकों ने हिस्सा लिया।