अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ; एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस को मिली , बड़ी सफलता

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के दिशा निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह की सक्रियता के चलते अलीगंज सर्कल में आज पांच शातिर अपराधियों को जेल भेजा गया है। सूरज सिंह को गिरफ्तार कर मड़ियांव पुलिस ने जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह टीम को बड़ी सफलता मिली है। सूरज सिंह के खिलाफ थाना मड़ियांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी जिसके चलते गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के नेतृत्व में लगातार उत्तरी क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है आज उत्तरी क्षेत्र में 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर व एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गैंगस्टर/ एक गुंडा / एक्ट जिला बदर एवं अन्य आपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कल हसनगंज से एक जानकीपुरम से चार और मड़ियांव से एक साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।