लखनऊ नाका पुलिस ने दो नाबालिग बहनों को परिवार से मिलाया

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर नारी सम्मान और उनके हितों की रक्षा कर रही लखनऊ कमिश्नररेट की नाका पुलिस ने दो सगी नाबालिग बहनों को सुरक्षित व सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा। इंस्पेक्टर नाका मनोज राय के निर्देशों का पालन करते हुए राजेंद्र नगर चौकी प्रभारी संजय गिरी देर रात अपने हमराह के साथ गश्त कर रहे थे। कि , उनको राजेंद्र नगर मोड़ पर दो बहने सर्दी में रोटी दिखाई दी चौकी प्रभारी संजय गिरी के पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बेटियां माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर लखनऊ आ गई है। स्थानीय पुलिस ने बिना किसी विलंब के संपूर्ण जानकारी लेने के बाद गाजियाबाद के वसुंधरा थाने से लड़कियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी। बेटियों को पुलिस ने देर रात अपनी निगरानी में कृष्णा नगर स्थित आशा ज्योति केंद्र में दाखिल करा दिया। गाजियाबाद पुलिस की सूचना पर बेटियों के पिता को लखनऊ कमिश्नर की नाका पुलिस ने बेटियों को सुरक्षित सौंप दिया बेटियों के पिता ने अपनी बेटियों को सकुशल पाकर लखनऊ कि नाका पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया इसके पूर्व नाका पुलिस कई बिछड़े या भटके लोगों को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलवाने में सराहनीय कार्य कर चुकी है।