संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 11.02.2021 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा अपराध गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में कानून व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के सत्यापन, आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों, विवेचना निस्तारण,अवैध शराब/अवैध शस्त्र के साथ-साथ विभिन्न अभियानों रासुका/गैंगेस्टर के अन्तर्गत कार्यवाही, वांछितो की गिरफ्तारी के अतिरिक्त सभी शाखाओं के कार्यो की समीक्षा की जा रही है। इससे पूर्व समय 15.00-16.00 तक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस लाइन आर . टी . सी. सभागार में सैनिक सम्मेलन कर सम्मेलन में उपस्थित सभी उपनिरीक्षक तथा आरक्षियों से उनकी समस्याओं के विषय में पूछा गया तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।