डीएम के निर्देश पर 3 करोड़ की खराब चीनी की गई सीज

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज

सीतापुर जिले के कसरैला अकबरपुर में स्थित गोविंद शुगर मिल लखीमपुर खीरी के गोदाम का है । यहां पर बिना लाइसेंस के कई वर्षों से खराब चीनी के बोरे भरे हुए थे । इस गोदाम का लाइसेंस भी बीते 2 वर्षों से नहीं लिया गया था।इस बात की जानकारी जब डीएम विशाल भरद्वाज को हुई तो उन्होंने एडीएम न्यायिक हर शंकर शुक्ला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर एडीएम हरि शंकर शुक्ल ने खाद्य विभाग को बुलाकर तत्काल छापा मारने के निर्देश दिए। हरिशंकर शुक्ल के निर्देश पर खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार,रविंद्र नाथ वर्मा ,अजय कुमार सिंह तथा प्रेम कुमार यादव कसरैला अकबरपुर में स्थित उक्त चीनी गोदाम पहुंचे। जब उक्त चीनी मिल गोदाम को खुलवाया गया तो वहां तेज बदबू आ रही थी।अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने चीनी के बोरे खुलवाएं तो देखा कि उसमें तक खराब हुई चीनी भरी पड़ी थी। अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि वहां कुल 11619 बोरे मौजूद है जो कि बेहद ही खराब स्थिति में थे। इस चीनी की कीमत तीन करोड़ 66 लाख बताई जा रही है। एडीएम हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि इस गोदाम का लाइसेंस 2017-18 में लिया गया था इसके बाद से इसका कोई भी लाइसेंस नहीं लिया गया था और बिना ही लाइसेंस के इस में कार्य किया जा रहा था । गोदाम में भरी चीनी को सीज कर दिया गया है। नमूने भी लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जा रहा है उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।