11 माह बाद खुले विधालय, बच्चों सहित अध्यापकों के चेहरों पर दिखी खुशी


संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद/ हरदोई :- जिले भर में 11 माह के बाद कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बुधवार से अपने सहपाठियों के साथ कक्षा में बैठ कर शिक्षण कार्य करने का मौका मिला। स्कूल खुलने की सूचना पर अभिभावकों में कोरोना को लेकर डर है, मगर फिर भी वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार हैं। प्रदेश में 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोलने के बाद 10 फरवरी से जूनियर क्लास के बच्चों 1 मार्च से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल आने के निर्देश शासन ने जारी किए है।सरकारी व निजी विद्यालयों में ऑफ लाइन कक्षाओं की तैयारियां पूरी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च 2020 से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। वहीं अब अभिभावक भी कोरोना संक्रमण के बाद भी बच्चों को स्कूल भेजने का मन बना रहे है।

नगर स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डाॅ० सलीम सिद्दीकी ने बताया कि विद्यालय आने वाले बच्चों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधालय में शिक्षण कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप 50 फ़ीसदी बच्चों को ही पढ़ाई के लिए बुलाया जायेगा तथा अभिभावक की सहमति भी  आवश्यक होगी। कोरोना कॉल में लंबे समय तक अपने अपने घरों में रहने वाले बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आई कोविड नियमों का पालन हो इसके लिए स्कूल गेट पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। क्लास रूम में सामाजिक दूरी का भी पालन देखने को मिला। उप प्रधानाचार्य आदेश शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 नियमों का अक्षरशः पालन कराया जायेगा।