नौनिहालों की बेहतर सेहत के लिए ; योगी सरकार का अहम कदम ,

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी के शहर 75 जिलों में योगी सरकार द्वारा एक और नया कदम उठाया जा रहा हैं। जिसमे योगी सरकार नौनिहालों की बेहतर सेहत के लिए कदम उठाए हैं। और सीएम के निर्देश पर बात विकास एव पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर के आगनबाड़ी केन्द्रो पर नामांकित 3 से 6 सालो के बच्चो को ताजा एव पौष्टिक हॉट कुक्ड फ़ूड दिया जायगा और साथ ही इस योजना को आगनबाड़ी में चल रही हैं। मीड – डे मिल योजना की तरह ही चलाया जाएगा। देखा जाए तो कोरोना काल में बहुत से केंद्र बंद हो गए थे। जिसमे सरकारी आगनबाड़ी केन्द्रो को भी निर्देश के अनुसार बंद किया गया था। लेकिन अब कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी आगनबाड़ी को खोल दिया गया हैं। और यूपी के सभी 75 जिलों में 1.89 लाख आगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहा पर 6 साल तक की आयु के बच्चो को शिक्षा देने के साथ किशोर युवतियों व गर्भवती महिलाओ और शिशुओं की देख रेख करने वाली माताओ की आवश्यकताओ की पूर्ति इस तरह की जाती हैं। की वह महिला कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से की जाती हैं। और उसे 6 साल के बच्चो को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता हैं। और अभी तक तो केवल आगनबाड़ी बच्चो को दाल ,चावल ,गेहू दिया जाता था। पर अब दूध , पाउडर , दही ,घी ,भी यूपी सरकार की ओर से दिया जा रहा हैं।