धनवार के राजकीय विद्यालय में हुआ ; राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

आज धनवार के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में थाना मझिला के एसओ रमेश वर्मा ने विद्यालय के भैया बहनों , अभिभावकों , एवं विद्यालय के अध्यापकों को यातायात नियमों के पालन के विषय में जानकारी दी और बताया कि हम सब को अपनी सुरक्षा के तहत पूर्ण जागरूकत होना चाहिए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में एसओ नें जीवन की सुरक्षा के लिए वहाँ उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शिक्षित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों का सहयोग लेने सहित जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। वे आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है।बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लखन विश्वकर्मा ,साक्षी , रूची सिंह चौहान ,नीरज पाल ,रीता पाल ,रामदेवी ,रामगुलाम मिश्रा ,सरवरदीन मंसूरी प्रधान पति धनबार , अशोक अवस्थी ,रामसागर ,मल्हू ,राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सहखण्ड कार्यवाह विनय वाजेयी ,तथा विद्यालय के विद्यार्थी और गांव के निवासी एवं विभिन्न महिला थाना के पदाधिकारी मौजूद रहे ।