कुल 260 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित ; 16 अभियुक्त गिरफ्तार ,

 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 9/10.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 260 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
विवरण निम्नवत् है-

1. थाना संदना द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 130 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.डल्ला राम पुत्र माखन 2.दयाराम पुत्र घुरू 3.किशोरी लाल पुत्र पुन्ना नि0गण गंगोय 4.रूपन लाल पुत्र माधवराम नि0 अल्लीपुर 5.नन्ना पुत्र गजराज नि0 अल्लीपुर थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 84/21, 85/21, 86/21, 87/21, 88/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- कल्लू पुत्र हुलासी नि0 बालजती थाना सिधौली जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 78/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना बिसवां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- राजेंद्र पुत्र चंटू नि0 हुलासपुरवा थाना बिसवां जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 121/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना रामकोट द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.लल्ली देवी पत्नी हरेमुरारी 2.जयरानी पत्नी तेजी नि0गण कस्बा रामकोट 3.नेकराम पुत्र बलिराम नि0 कटिया थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21, 91/21, 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- कन्हैया पुत्र स्व0 रामपाल नि0 नेवादा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 96/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- रामा जय देवी पत्नी ओमप्रकाश नि0 रुस्तमनगर थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 107/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- सरजन पुत्र गुलाब नि0 आंट थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 99/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना कोतवाली देहात द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :-पंकज पुत्र रामौतार नि0 फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 57/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना तंबौर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- गंगाराम पुत्र सोबरन नि0 उपरी थाना तंबौर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 56/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- प्रकाश पुत्र छोटे नि0 खेवट रामपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 40/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।