Home खेल टीम इंडिया :- ‘इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के रेट्रो ड्रेस’ में आएगी नजर ,
टीम इंडिया :- ‘इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के रेट्रो ड्रेस’ में आएगी नजर ,
Mar 10, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज
इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया एक बार फिर से रेट्रो ड्रेस में नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 के दशक में इस जर्सी को पहना था। ऋषभ पंत ने ट्विटर पर रेट्रो ड्रेस में कुछ खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि टेस्ट सीरीज खत्म, अब ब्लू पहनकर टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ उतरने का समय है। इस तस्वीर में पंत के साथ अक्षर पटेल, ईशान किशन, नवदीप सैनी और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने रेट्रो ड्रेस में पोज दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। टी-20 सीरीज में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद टीम और फैंस को है। पंत ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में 101 रन की पारी खेली थी। वहीं पटेल ने 9 विकेट लेने के साथ 43 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये टेस्ट मैच एक पारी और 25 रन से जीता था। पटेल ने अपनी डेब्यू सीरीज में 27 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया था। गौरतलब है कि , अहमदाबाद में ही सारे टी-20 मैच खेले जाने हैं। इंग्लैंड टेस्ट मैच का बदला टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को हराकर लेना चाहेगी। इस साल ,साल के आखिरी में भारत में टी-20 वर्ल्डकप भी है। इस हिसाब से भी ये सीरीज महत्वपूर्ण है। इयान मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी और आखिरी वनडे मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।