कुल 260 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 19 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 10/11.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 260 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी ।

विवरण निम्नवत् है-

1. थाना संदना द्वारा 03 अभियुक्ता के कब्जे से 75 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.छुटकन पुत्र मैकू 2.बसंत पुत्र छुटकन 3.रामदयाल पुत्र पलहा नि0 रसूलपुर थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21, 91/21, 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्ता के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रेखादेवी पत्नी राजकुमार नि0 पाताबोझ थाना महोली 2.प्रेम कुमारी पत्नी चेतराम नि0 चमारनटोला थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 109/21, 110/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – संदीप पुत्र बाबूलाल नि0 गनेशपुर थाना इ0 सु0 पुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियोग अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना खैराबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.पुष्पेंद्र पुत्र रामकिशुन नि0 कैमहरा थाना मानपुर 2.गयाप्रसाद पुत्र छोटेलाल नि0 परसपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 99/21, 100/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना रामपुरमथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – पराग यादव पुत्र भगवती प्रसाद के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 70/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना लहरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद – पप्पू पुत्र तौला नि0 मोहम्मदपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्टी बरामद कर मु0 अ0 सं0 110/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – अर्चना पत्नी बलराम नि0 जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना हरगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – मधुराम पुत्र मटरू नि0 फतेहपुर मीरा बेहड़ थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 158/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – नीरज पुत्र परसू जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 47/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना रेउसा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – राममहेश पुत्र बैजू पासी नि0 गडरुआ जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 89/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – अनिल पुत्र राजपाल नि0 आलमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 130/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – अजय कुमार पुत्र परसादी नि0 कुचलैया थाना सकरन जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना रामपुरकलां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – रंगीला पुत्र रामस्वरूप नि0 पगराभारी थाना रामपुरकलां जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 68/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

14. थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – रामू पुत्र रामलाल नि0 मल्लपुर थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 100/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

15. थाना महमूदाबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – अनिल पुत्र रामबली नि0 कलुआपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 81/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।