Home  राज्य  उत्तरप्रदेश  जेई नगर पालिका सीतापुर और गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश की कार भिड़ंत में हुई मौत 
                               जेई नगर पालिका सीतापुर और गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश की कार भिड़ंत में हुई मौत
                                Mar 12, 2021
                                                                
                               
                               
                                
संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ शिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु अपने निजी वाहन से नैमिष जा  रहे थे। तभी रामकोट थाना क्षेत्र में हरदोई के गोपमाउ के विधायक श्याम प्रकाश के परिवार के लोग सीतापुर आ रहे थे तभी विधायक की गाड़ी साइकिल सवार को बचाने को लेकर अनियंत्रित हुई और नगर पालिका अधिशासी अभियंता की स्विफ्ट कार में जाकर लड़ गई जिसमे स्कार्पियो सवार लोगों मे से विधयाक के फुफेरे भाई की मौत हो गई व अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह को लखनऊ रेफर किया गया। अन्य लोगों का  उपचार किया जा रहा है।