कुल 305 लीटर अवैध कच्ची शराब व 3 भट्ठी सहित 22 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस  अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 13/14.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 305 लीटर अवैध शराब, 3 भट्ठी बरामद की गयी।

विवरण निम्नवत् है-

1. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – लखपति पुत्र विनोद पासी नि0 ग्राम गुलरिहा थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 120/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह 2.भैरव पुत्र मुलहे निवासीगण ग्राम बरा थाना थानगाँव सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 91/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना तंबौर द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – मीना पत्नी कल्लू चौहान निवासी ग्राम काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।

4. थाना रामकोट द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरण बरामद : – 1.रमेश पुत्र संतू रैदास व अभियुक्ता 2.मालती पत्नी संतू रैदास निवासीगण कस्बा व थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 101/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना रेउसा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद : – 1.लवकुश पुत्र परमेश्वर निवासी चन्द्रसैनी 2. सत्यप्रकाश पुत्र मोलहे जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 95/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना लहरपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 65 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.पुण्डदान पुत्र ननकू निवासी ग्राम घोड़सरिया थाना लहरपुर 2.पप्पू पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम बेहडपुरवा थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से 65 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 126/21 व 127/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना मिश्रिख द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.लौंग पत्नी बंशी 2.भानु पुत्र पुतान निवासीगण ग्राम कुशहा थाना मिश्रिख सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 112/21 व 113/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना मिश्रिख द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.लौंग पत्नी बंशी 2.भानु पुत्र पुतान निवासीगण ग्राम कुशहा थाना मिश्रिख सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 112/21 व 113/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद : – 1.राजेश पुत्र चिरंजीव निवासी ग्राम हरदासपुर थाना इ0 सु0 पुर 2.श्रवण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी कोरैय्या थाना इ0 सु0 पुर सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 87/21 व 88/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना हरगांव द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.राकेश पत्र शिवदयाल निवासी ग्राम रौना थाना हरगांव सीतापुर 2.सम्भारी पुत्र लल्ला राम निवासी रूकनापुर थाना हरगांव सीतापुर 3.सुनीता पत्नी रामू निवासी ग्राम खजुहा थाना हरगांव सीतापुर के कब्जे से 50 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 167/21, 168/21 व 169/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- गुड्डू उर्फ विजय पुत्र राजाराम निवासी चौपरिया थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 53/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- बिन्द्रा पुत्र लाला कश्यप निवासी ग्राम अकबरपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना तालगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- थाना तालगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।