Home  राज्य  उत्तरप्रदेश  महफिल – ए इरशाद राही के तहत ; मुशायरा एवं कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह सम्पन्न , 
                               महफिल – ए इरशाद राही के तहत ; मुशायरा एवं कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह सम्पन्न ,
                                Mar 16, 2021
                                                                
                               
                               
                                
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
‘रूबरू फाउण्डेशन’ के तत्वाधान में हुए कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का उदघाटन कवि एवं लेखक इरशाद राही ने किया। उन्होने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि रूबरू से लगभग 5 हजार साहित्यकार पूरे भारत से जुड़े हुए है। रूबरू का हर कदम आगे बढ़ता जा रहा है। रूबरू ने कलमकारो को एक बड़ा मंच प्रदान किया है और ये साहित्यकार जो समाज का दर्पण है, समाज में फैले अंधेरे को उनके कलम के जरिये से रोशनी प्राप्त होती हैं मैं हर कलमकार से यह आशा करता हॅू कि वह समाज व देश के हित में कलम चलायेगें ओर हिन्दी व उर्दू भाषा को उन्नति व विकास की ओर ले जायेगे। रूबरू के सचिव मो0 अजहर हुसैन रूबरू की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव (अपर पुलिस उपायुक्त-) लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा आज साहित्यकारों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है। समाज में फैली हुई रूढ़िवादिता और समाज में तमाम ऐसे चरित्र फैले हुए है जिनपर कहानियां लिखी जा सकती है। विषिश्ट अतिथि हबीबुल हसन ने रूबरू की सराहना करते हुए कहा कि रूबरू नये लिखने वालों को आगे बढ़ाने में और साहित्य सेवा करने में व्यस्त है। मैं भूरि-भूरि प्रसंशा करता हॅू। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो0 साबरा हबीब ने सभी साहित्यकारो की तारीफ की और रूबरू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और हमेशा रूबरू को सहयोग देने की बात की।
इस अवसर पर जिन लोगों को अवध सम्मान से सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार है। आफरीन मालिकी , नगमा सिद्दीकी , किरन वासवानी , डा0 राखी आनन्द अग्रवाल , डा0 साधना यादव , रजत रूपा शर्मा , रीना खेरिया , रूपा उपाध्याय , स्वरूपा तिवारी , इफत जहरा रिजवी , नीलम साहू , सालू आहूजा , डा0 मीरा दीक्षित , निधि श्रीवास्तव , अंजली अग्रवाल , आकांक्षा अवस्थी, डा0 शिल्पी श्रीवास्तव , जरीन सिद्दीकी , सुधाराज चैधरी , स्वाति कन्नौजिया , आयुशी पाण्डेय , रत्ना अग्रवाल , वन्दना गोपाल षर्मा षैली , अंकिता बाजपेयी , सरिता कटियार , अशिका सिंह , गुरूप्रीत कौर , खुशनुमा हयात , अंशू श्रीवास्तव , मोहिन थपोला , असमत जमाल , दिप्ती जेटली , मंजूलता शुक्ला , जिया हिन्दवाद गीत , सुमित्रा देवी , वन्दना कौर , सिमरन गुप्ता , सरोज सिंह , प्रज्ञा मौर्य , कविता मिश्रा , नसरीन खाॅन , रेनू गौड़ , नीतू सिंह तरन्नुम रफीक कवियों एवं शायरों ने श्रोताओं का अपने कलाम से मन मोह लिया उनके नाम क्रमशः गुर्जर लखनवी , अभिषेक सहज , अनुपम श्रीवास्तव , इरशाद राही , रूपल उपाध्याय , जियाहिन्दवाल गीत , सरिता कटियार , रूही रहमान , सुधाराज चैधरी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रूबरू के सदस्यों ने अथक मेहनत की , उनके नाम मो0 अजहर हुसैन , अनम हुसैन , रूही रहमान , रोशन जहाॅ अदीबा इरशाद , आसमा हुसैन , नेहा अग्रवाल , अवशेष सोनकर , सरोज सक्सेना , नेलाफर आदि।