कुल 3,135 लीटर अवैध कच्ची शराब व 28 भट्ठी सहित 100 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

दिनांक 19.03.2021 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह के द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 1 8 / 1 9 . 03.2021 को समस्त थानों द्वारा कुल 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 3 ,135 लीटर अवैध शराब, 28 भट्ठी बरामद कर कुल 86 मुकदमें पंजीकृत किये गये एवम् करीब 9,500 लीटर लहन मौके से नष्ट किया गया।

विवरण निम्नवत् है-
1. थाना नैमिषारण्य द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 530 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद – 1.विक्रम पुत्र रामभरोसे नि0 समोल 2.धर्मेंद्र पुत्र श्रीराम नि0 हथौड़ा रेलवे स्टेशन थाना बिलग्राम हरदोई 3.प्रमोद पुत्र प्यारेलाल नि0 बकैनिया थाना नैमिषारण्य के जनपद सीतापुर के कब्जे से 530 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 62/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 63/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना सकरन द्वारा 12 अभियुक्त के कब्जे से 240 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद – 1.मिश्रीलाल 2.कमलेश पुत्रगण श्यामलाल 3.शांति पत्नी मिश्रीलाल नि0गण लालबहादुरपुरवा थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से 60 ली0 अवैध कच्ची शराब व भट्ठी बरामद कर 113/21 अंतर्गत धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम व 4.शिवराम पुत्र छत्रपाल 5.टेकई पुत्र बचनू नि0 गण कुर्मिनपुरवा से 40 लीटर अवैध शराब 6.सोनेलाल पुत्र हरद्वारी 7.गुड्डू पुत्र सोनेलाल नि0 अल्लीपुर थाना सकरन से 40 लीटर अवैध शराब 8.सियाराम पुत्र मोहनलाल 9.शिवलाल पुत्र चेतराम नि0गण अल्लीपुर के कब्जे से 20-20 लीटर 10. श्रवण कुमार पुत्र छोटेलाल नि0 अल्लीपुर से 20 लीटर 11.प्रकाश पुत्र श्यामलाल 12.छैलू पुत्र श्यामलाल नि0गण लालबहादुर पुरवा से 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 114/21, 115/21,116/21, 117/21,118/21, 119/21,120/21, 121/21, 122/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना रेउसा द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद – 1. बजरंग पुत्र सुकरू 2. उत्तम पुत्र नंदन नि0गण गढीपुरवा के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब 3. चेतराम पुत्र लखपति 4. मेवालाल पुत्र हुसैनी नि0गण खानपुर से 40 लीटर अवैध शराब 5.प्यारेलाल पुत्र छेद्दू नि0 पुरानी बस्ती थाना रेउसा के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध शराब व 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 109/21, 110/21,111/21,112/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 113/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

4. थाना हरगांव द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 150 ली0 कच्ची शराब व 3 भट्ठी बरामद – 1. छोटे पुत्र मथुरा पासी नि0 कोडरा 2. किशोर पुत्र प्रभू नि0 शेऱपुर सरांवा 3. वीरेंद्र प्रजापति पुत्र स्व0 चंद्रभाल 4. प्रकाश पुत्र अमरीश 5.पृथ्वी पुत्र स्व0 नागेश्वर नि0गण मुद्रासन थाना हरगांव सीतापुर के कब्जे से कुल 150 ली0 अवैध कच्ची शराब व 3 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 188/21,189/21, 190/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना महोली द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 120 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद – 1. अजय कुमार पासी पुत्र सरजू पासी नि0 गाजीपुर 2.राम प्रकाश पुत्र स्व0 राम भरोसे नि0 रूस्तमनगर 3.नेतराम पुत्र श्रीपाल रूस्तमनगर थाना महोली सीतापुर के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 130/21 धारा 60(2) व 131/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना इ0 सु0 पुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 135 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद – 1.आशाराम पुत्र लल्लू नि0 भगवानपुर 2.राकेश पुत्र प्यारेलाल नि0 परसेहरा 3.छोटे लाल पुत्र दुर्जन नि0 मथना थाना इ0 सु0 पुर सीतापुर के कब्जे से 135 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर 95/21 धारा 60(2) व 96/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना तंबौर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 150 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद – 1.सर्वेश पुत्र रामकुमार नि0 सुतुही 2.परमेस्वर पुत्र रामपाल नि0 मोगलापुर 3.रामगोपाल पुत्र रामबली 4.आशाराम पुत्र रामबली नि0गण मड़रवा थाना तम्बौर के कब्जे से कुल 150 लीटर शराब व 2 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 76/21, 76/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना संदना द्वारा 07 अभियुक्त के कब्जे से 190 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद – 1.बिरजू पुत्र रामलाल नि0 नटपुरवा 2.राजू पुत्र भीखा नि0 खानपुर 3.शिवपाल पुत्र छोटा नि0 गैथा 4.अवधेश पुत्र बोधा नि0 खानपुर 5.अशोक पुत्र छुन्नू नि0 गोशांई पुरवा 6.चन्द्र पुत्र प्रभु दयाल 7. भूप पुत्र बनवारी नि0गण नईगढी थाना संदना के कब्जे से कुल 190 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 110/21,111/21,112/21,114/21,115/21,116/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम मु0 अ0 सं0 113/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना पिसावां द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 150 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रामसिंह पुत्र बड्डके नि0 मैनिया 2.विजयपाल पुत्र चित्रपाल नि0 नरायनपुर 3.टिंकू पुत्र बनवारी नि0 देवरिया 4.प्रदीप पुत्र संतराम 5.मंजनू पुत्र छंग्गा नि0गण ठठिया कला पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 91/21,92/21,93/21,94/21, 95/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना सदरपुर द्वारा 06 अभियुक्त के कब्जे से 160 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.अनूप पुत्र जगदीश नि0 चैनपुरवा 2.विजयपाल पुत्र बाबू नि0 लगनिया 3.रामसागर पुत्र केशन 4.दिनेश पुत्र केशन 5.सावित्री पत्नी बब्लू 6.कौशल्या पत्नी रामशरण नि0गण घरथरी थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 160 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 67/21 से 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11.  थाना मछरेहटा द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 290 ली0 कच्ची शराब, 2 भट्ठी बरामद – 1. श्रीराम पुत्र त्रिलोकी 2. रामजीवन पुत्र सोबरन नि0गण मामूपुर 3. सुशीला पत्नी राम खेलावन 4.इन्द्रजीत पुत्र बराती 5.छैल बिहारी पुत्र पुत्तीलाल नि0गण अहमदनगर के कब्जे से कुल 290 लीटर अवैध शराब व 2 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 101/21 व 102/21 अंतर्गत धारा 60(2) व 103/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

12.  थाना लहरपुर द्वारा 08 अभियुक्त के कब्जे से 160 ली0 कच्ची शराब व 6 भट्ठी बरामद – 1. रामू पुत्र सटलू 2. छोटेलाल पुत्र बद्री 3.छत्रपाल पुत्र बलिराम 4. संजय पुत्र राधेश्याम 5. गनेशी पुत्र मक्काराम नि0गण रिछौना 6. धरमू पुत्र परिक्रमा नि0 दंडपुरवा 7. सुरजीत पुत्र रामसिंह नि0 समौलिया थाना लहरपुर 8. नीरल पुत्र रामभरोसे नि0 रौसीपुर थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 100 ली0 अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 133/21,134/21,135/21, 136/21, 137/21,141/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम व 139/21, 140/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13.  थाना रामकोट द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद – 1. पप्पू पुत्र राम शंकर नि0 मधवापुर 2. मुनीर पुत्र रामगोपाल नि0 ईंटवा 3. रोशन पुत्र अर्जुन 4.अर्जुन पुत्र कढ़ीले नि0गण प्रतापपुर 5.संतोष पुत्र रामस्वरूप नि0 कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर के कब्जे से कुल 100 ली0 अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 113/21,114/21,116/21 धारा 60 व 115/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

14.  थाना मिश्रिख द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 170 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद -1.रामकरन पुत्र गयारी 2. मुकेश पुत्र बिन्द्रा नि0गण बिराहिमपुर 3. गयाप्रासद पुत्र छेदू नि0 नईबस्ती 4. मौजे लाल पुत्र सुकुरू नि0 बिराहिमपुर के कब्जे से कुल 170 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 121/21, 122/21,123/21 धारा 60 व मु0 अ0 सं0 124/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

15.  थाना अटरिया द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. प्रमोद पुत्र मुनेश्वर 2. राजेश पुत्र विपत नि0गण मिश्रपुर थाना अटरिया सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 76/21, 77/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

16. थाना तालगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.सुकई पुत्र प्रभुदयाल नि0 धीरपुर 2.छोटू पुत्र जगमोहन नि0 गोविन्दपुरवा थाना तालगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 97/21,99/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी

17.  थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब 01 भट्ठी बरामद – 1.बिहारी बाबू पुत्र रामेश्वर 2.जयंती पुत्र रामेश्वर नि0गण मूरतपुर थाना थानगांव के कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 100/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

18.  थाना कोतवाली नगर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद – 1.बंसी पुत्र छेद्दू नि0 बट्सगंड 2. पहाड़ी पुत्र बांबे नि0 मछलीमंडी थाना कोतवालीनगर सीतापुर कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 146/21, 147/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

19. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रामपाल पुत्र मैकू नि0 हरदोइया थाना सिधौली सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

20. थाना मानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.तीरथ राम पुत्र नत्थाराम 2. प्रमोद पुत्र नत्थाराम नि0गण लक्ष्मणपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 66/21, 67/21 अंतर्गत धारा 60आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

21. थाना बिसवां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. राजू वर्मापुत्र रामगुलाम नि0 बिचपरी 2. मिश्रीलाल पुत्र प्रभू नि0 ईदगाहपुरवा थाना बिसवां सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 154/21 155/21 अंतर्गत आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।

22. थाना महमूदाबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.सलीम पुत्र डूढे नि0 पीलखाना 2.अनिल पुत्र सियाराम नि0 बरातीपुर सीतापुर के कब्जे से 20 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 100/21, 101/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

23. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद – 1.लाला राजपूत पुत्र मोहन नि0 मनिकापुर 2.विश्वनाथ पुत्र मनोहर नि0 देसी लौकिया थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 85/21, 86/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

24. थाना कमलापुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.अमित कुमार पुत्र चंद्रिका 2. बिंदू रावत पुत्र मदन नि0 गण मानपुर थाना कमलापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 104/21, 105/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही की गयी ।

25. थाना रामपुरकलां द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.दीपू पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 बरई खेड़ा 2. ज्ञान प्रकाश पुत्र सुरेंद्र कुमार 3. बाबू पुत्र खिलाड़ी नि0 बरईखेड़ा थाना रामपुरकलां के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 84/21, 86/21, 87/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

26. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब, 1भट्ठी बरामद – 1. छंगा पुत्र रामरतन नि0 बाबूगंज थाना खैराबाद सीतापुर कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 118/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

27. थाना कोतवाली देहात द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 80 ली0 कच्ची शराब व 02 भट्ठी बरामद – कमलेश पुत्र जगनू नि0 सुनारी 2.अशोक पुत्र गोकरन नि0 सुनारी थाना कोतवाली देहात सीतापुर के कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 83/21, 84/21 धारा 60 (2) आबाकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।