ब्लैक फंगस का हो मुफ्त इलाज :अखिलेश यादव

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- जनता के बिल भुगतान ओं का विवरण सार्वजनिक करे सरकार
2- कोरोना से उबर कर ब्लैक फंगस से मर रहे हैं लोग
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया ने ब्लैक फंगस से मर रहे लोगों के बारे में सरकार को चेताते हुए उनके मुफ्त इलाज की घोषणा करने की अपील की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लैक फंगस की चपेट में आए लोगों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग की है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वालों का सारा खर्च सरकार द्वारा दिए जाने का ऐलान की किया था। अब उन सभी भुगतान बिलों को सार्वजनिक करने की मांग की है। एक ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था कि वह कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता की कितनी बिलों का भुगतान किया है । भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे। साथ ही सरकार ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज की तत्काल घोषणा करें।

कोरोना से उभरे मरीजों पर ब्लैक संघर्ष का वार बेहद खतरनाक तरीके से हो रहा है और ब्लैक फंगस की का रिकवरी रेट भी कोरोना से काफी कम है। इसीलिए इस बीमारी पर सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सरकार से तत्काल मुफ्त इलाज की मांग की जा रही है। इधर महिलाओं मेंब्लैक फंगस के लक्षण देखे जा रहे हैं। पहले लखनऊ में ब्लैक फंगस महिलाओं में ना के बराबर था। लेकिन धीरे-धीरे महिलाओं ने भी ब्लैक फंगस की चपेट में आना शुरू कर दिया है। महिलाओं में पाया जाने वाला एस्ट्रोजन हार्मोन उन्हें ब्लैक फंगस से बचाता है। महिलाओं में हार्मोन 14 से 50 साल तक बनता है। और लखनऊ के अस्पतालों में जिन महिलाओं में ब्लैक फंगस पाया गया है उनमें से ज्यादातर महिलाएं 50 वर्ष से ज्यादा उम्र की है।