संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। पार्टी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पौधा रोपण किए।जिला मुख्यालय में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे । जिला अध्यक्ष ने इस अवसर पर अनेक प्रजातियों के पौधे रोपित किए । इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि वृक्षों के माध्यम से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है वृक्ष हमारी धरा का आभूषण हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि वृक्ष के बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पर्यावरण का महत्व व उसकी उपयोगिता को दुनिया ने पहचाना है । उन्होंने कहा कि जिले में वृहद स्तर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं ।इस अवसर पर मौजूद डीएफओ ने जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज़, एसडीओ एके तिवारी, रेंजर महमूद आलम, अभिषेक मिश्रा, शुभम पांडे, सत्यम सिंह, सत्येंद्र सिंह, उत्तम पांडे आदि मौजूद रहे।
वहीं भाजपा जिला कार्यालय में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। जिला कार्यालय में पौधारोपण के अवसर पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह ,रमेश भार्गव, नैमिष रतन तिवारी,जितेंद्र मेहरोत्रा, अजय विश्वकर्मा ,अनूप विश्वकर्मा,पंकज पांडे, प्रखर जायसवाल, शुभम पांडे, अभिषेक मिश्रा,सत्यम सिंह, सत्येंद्र सिंह, मृदुल मिश्रा, उत्तम पांडे आदि मौजूद रहे ।