संडीला के उप निरीक्षक कर रहे हैं अपने पद का दुरुपयोग?

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- बिना बात किए फोटो खींचकर करते हैं चालान और चालान में लाइसेंस मांगने पर न दिखाया जाना जाता है दर्शाया
2- दरोगा जी की मनमानी से पुलिस की छवि हो रही है धूमिल

हरदोई : उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई एम (आशु लिपिक) के पद से सेवानिवृत्त हुए 70 वर्षीय सीनियर सिटीजन वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने संडीला के उपनिरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है। कि मैंने अपना पूरा जीवन पुलिस सेवा में दिया है। जिसमें 7 वर्ष में ने पुलिस अधीक्षक हरदोई के साथ भी कार्य किया है । गत दिनों मैं अपने पुत्र के साथ हरदोई से लखनऊ वापस आ रहा था संडीला के पास चाय पीने के इरादे से मैंने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करके चाय पीने लगा इतने में संडीला पुलिस की गाड़ी से दरोगा जी उतरे और मेरी गाड़ी का फोटो खींच कर चले गए। चाय वाले ने बताया कि आपकी गाड़ी  की फोटो खींचकर दरोगा जी ने चालान कर दिया है।

मैं उनका पता लगाते उनके पास पहुंचा और सड़क पर किनारे खड़ी गाड़ी का चालान करने का कारण पूछा अपना परिचय देने पर उन्होंने मुझसे कहा कोई बात नहीं मैं इसको ठीक करा दूंगा । लेकिन पिछले तीन-चार दिनों पूर्व मुझे पता चला कि मेरी गाड़ी का तो चालान हो गया है। जबकि मैं पूर्णतया निर्दोष हूं। और मैं विभागीय व्यक्ति होकर भी परेशान हूं तो समझ रहा हूं की इनके इस तरह के कृत्य से आम जनता किस तरह परेशान होती होगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हरदोई से मामले की जांच करने की अपील की है। और दोषी दरोगा पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग भी की है। जिससे वह दोबारा आम जनता को इस तरह से परेशान ना कर सके।