भाजपा की संभावित प्रत्याशी दीपमाला ने प्रमुख पद के लिए ठोकी ताल

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / कोरोना वायरस देखते हुए भले ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव आगे बढ़ा दिया गया हो परंतु इलाके में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है। दावेदार व उनके समर्थक जीत के लिए गुणा गणित बैठाने में जुटे हुए हैं युवा महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपमाला ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए दावेदारी ठोक दी है।

राजनीतिक परिवार में ब्याही बीडीसी सदस्य की सास भी प्रधान चुनी गई है हौसलों से लबरेज दावेदार को स्थानीय भाजपा नेताओं सहित संभ्रांत लोगों का समर्थन मिलता देखा जा रहा है क्षेत्र के ढकवा गांव की रहने वाली 26 वर्षीय स्नातक दीपमाला पत्नी मनोज कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भानपुर के बीडीसी वार्ड से सदस्य के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई है।

वहीं उनकी सास हंसावती पत्नी विशंभर नाथ ढकवा से प्रधान चुनी गई हैं। हंसावती के परिवार में ही रहने वाले उनके भांजे गंगा प्रसाद ने भी बीडीसी का चुनाव जीत लिया है, परिवार में 3 लोगों द्वारा जीत का परचम लहराने से उत्साहित दीपमाला ब्लाक प्रमुख पद भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन किया है जिन्हें अधिकांश निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भी दीपमाला के समर्थन में अपनी कमर कस लिया है दीपमाला को चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा के स्थानीय नेता योगेंद्र सिंह , राजेंद्र लहरी विद्यालय प्रबंधक महासंघ अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ,दिनेश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह राजीव सिंह,गोला सिंह,आदि दर्जनों रसूखदार संभ्रांत लोगों लोग भी दीपमाला को जिताने के लिए कमर कस चुके हैं।