ऐतिहासिक दशहरी गांव में मनमानी तरीके से किया जा रहा है खनन,

संवाददाता मनोज शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जहां खनन की तिथि खत्म होने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने को आमादा है वही इसको लेकर जिला प्रशासन और प्रशासन स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मौन है। आखिरकार खनन का संरक्षण कौन दे रहा है यह सवाल अपने आप में खड़ा करता है, वही जिला प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि किसी तरह का खनन कि इस समय कोई परमिशन नहीं है, जहां ऐतिहासिक ग्राम दशहरी में खनन का पर मिशन 17- 5 -2021 से लेकर 5-6-2021 तक के लिए दिया गया था , वही खनन का समय खत्म होने के बाद भी खनन का काम लगातार किया जा रहा है खनन माफियाओं द्वारा खनन के समय सीमा को लेकर स्थानीय पुलिस और अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन काकोरी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन लगातार हो रहा है वही इसको लेकर खनन माफिया लगातार सक्रिय दिख रहे हैं,

“आखिरकार योगी जी ऐसे भू माफिया और खनन माफिया जैसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं। यह आम लोगों के समझ से परे लगने लगा है कि इन भूमाफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।”