सीतापुर शहर में अपराधी कर रहे ताबड़तोड़ फायरिंग
Jun 16, 2021

सवांददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर शहर के मोहल्ला चौधरी टोला में बीती रात लगभग 10:00 के करीब 4 युवक रजत मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा व उसका छोटा भाई प्रियांशु मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा निवासी चौधरी टोला पुराना सीतापुर व दो अन्य लड़के मोहल्ले के ही होली पार्क के पहले घर में ही स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति वैश्य पत्नी अरुण वैश्य पर अपने भाई को डांटने से नाराज होकर नशे में दरवाजे पर आकर रजत मिश्रा ने गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी बीच बराओ करने आई महिला के ऊपर नशे में हाथ डाल दिया जिससे बचते हुए अपने बच्चों को बचाने लगी युवक का अपराधिक इतिहास भी रहा है
वह कई बार पूर्व में जेल भी जा चुका है कई बार गोली कांड भी मोहल्ले में कर चुका है पूर्व सभासद के वहां भी गोली चला चुका है जिसके कारण उसको जेल जाना पड़ा था और अन्य भी कई मामले उसके पर चल रहे हैं मौके पर 112 नंबर डायल करके महिला ने पुलिस को सूचित किया व थाने पर जाकर तहरीर भी दे दिया है।
कोहना चौकी इंचार्ज मोहम्मद रफीक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है उनका कहना है इस अपराधिक प्रवृत्ति के युवक को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।