जेई मोहित यादव बिजली विभाग का भ्रष्टाचार का एक नया कारनामा

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर जिले के तहसील सिधौली से बिजली विभाग में तैनात जेई मोहित यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं।  पीड़ित बाबू से बात कर रहे हैं उसमें वह बोल रहा है कि साहब आप हमारा काम करवा दो तो आप कह रहे हैं कि लाइनमैन विनय से बात कर लो उससे तुम्हारी बात हुई थी कुछ किया नहीं होगा तभी वह तुम्हारा फोन नहीं उठा रहा है अब सब लोग सोच रहे हैं कि फ्री फंड में काम करवा ले ऐसे थोड़ी ना हो जाएगा तो पीड़ित बोलता है कि सर कितने देले कितना पड़ेगा तब यही सब बोलते हैं कि 5 करवा दो और उसी से बात कर लो

बताते चलें की , सिधौली तहसील में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई थी वहां कोई भी काम बिना लिए दिया नहीं हो रहा है एक तरफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है कि भ्रष्टाचारियों के ऊपर लगाम लगाया जाए माफियाओं को गैंगस्टर लगा कर जेल भेज रही है और उनकी संपत्तियों को जब्त कर रही है तो दूसरी तरफ उन्हीं की सरकार के कुछ अधिकारी व कर्मचारी उनकी इन नीतियों में पलीता लगाए हुए हैं देखते हैं अब यह जेई मोहित यादव ऑल लाइनमैन विनय पर क्या कार्रवाई करते हैं इन जैसे अधिकारियों कर्मचारियों की भी संपत्ति को जब्त करना चाहिए यही लोग बढ़ावा देते हैं भ्रष्टाचार को अब आम आदमी अपना काम करवाने के लिए कहीं से भी रुपए दे चाय वा चोरी कर कर लाए या अपना जेवर मकान गिरवी रखे अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा न्योछावर करें तभी काम होगा। अब देखना है योगी सरकार और उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते हैं इन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ क्या होता है।