ग्रामीणों की सूचना के चलते ; ठेके व घर से पकड़ी गई , देसी नकली शराब ठेकेदार सेल्समैन फरार ,

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
तालगांव सीतापुर / आपको बताते चलें दिनांक 16/06/2021 को ग्रामीणों की सूचना गुरे पारा गांव में सरकारी ठेके पर रिंकू सिंह शराब खरीदने गए तो ठेकेदार ने नकली शराब दिया तो दोनों में बहस हो गई उपरांत रिंकू सिंह ने पत्रकार मनोज तिवारी को फोन कर सूचना दी की यहां पर नकली शराब बेची जा रही है आप आ जाइए मनोज तिवारी अपने साथी पत्रकार के साथ मौके पर पहुंचे मीडिया को देखकर ठेकेदार सेल्समैन दोनों भाग गए जिसकी सूचना फोन द्वारा सीओ लहरपुर को दी गई और ट्विटर द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई आबकारी विभाग को भी सूचना दी गई उच्च अधिकारी के संज्ञान लेने पर काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया मौके पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय व सीओ यादवेंद्र यादव लहरपुर पहुंच गए व आबकारी विभाग भी पहुंच गया फिर छापेमारी चालू हो गई छापेमारी में ठेकेदार बृजेश जैसवाल के घर से 81 पेटी 3 बोरी नकली शराब बरामद हुई और सरकारी ठेके से 6 पेटी 278 पव्वा बरामद हुआ।

उसी गांव में ठेके से चंद कदम दूरी पर बिना लाइसेंस बेचा जा रहा इंग्लिश दारू 8 बोतल बियर की 12 बोतल झम्मन पुत्र विद्या के यहां से बरामद हुई जो बिना लाइसेंस बेच रहे थे ग्रामीणों के सहायता से नकली शराब बनाने के उपकरण भी स्टीकर व ढक्कन काफी मात्रा में बरामद हुआ सूत्रों से खबर मिली है की दरोगा रमेश कनौजिया जो हल्का नंबर 2 में देखरेख से नकली दारू का धंधा चल रहा है इसके बावजूद भी कभी भी कोई जानकारी नहीं ली गई जहां पर योगी सरकार व पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी नकली दारू पर नकेल कस रहे वहीं पर हल्का नंबर 2 में दरोगा की देखरेख बिक रही थी मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे और जनता में काफी उत्साह भी देखा गया कि अगर कोई नकली दारु पी लेता तो उसकी जान भी जा सकती थी मौके पर मौके पर सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव कोतवाल तालगांव सत्येंद्र राय के साथ काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

अब देखना यह है कि जहां पर योगी सरकार लगातार शराब माफिया खनन माफिया वह गुंडों पर नकेल कस रही है वहीं पर रमेश कनौजिया जैसे दरोगा अपनी देखरेख में ठेके पर बिक रही दारू पर अभी कार्रवाई क्यों नहीं की अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं पर वह दरोगा रमेश कनौजिया पर क्या कार्रवाई करते हैं । सूत्रों से पता लगा है कि कच्ची दारू का धंधा अवैध रूप से फत्तेपुर गांव, अंगरासी गांव,साधनापुर गांव समैसा का पुरवा में बहुत जोर से शराब बनायी जा रही हैं अब इन पर कब कार्रवाई होती है।

“जहां पर योगी और मोदी सरकार भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं वहां पर भ्रष्टाचार के चलते अवैध रूप से नकली दारू ठेके में बिकते हैं वह अवैध रूप से कच्ची दारू क्षेत्र में बनायी जा रही जिससे किसी की जिंदगी भी जा सकती है किसी का परिवार भी उजाड़ सकता है।”