लमकन गांव में क्षेत्रीय विधायक ने रात्रि चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

रिपोर्ट : बी. जी. मिश्र ,रीडर टाइम्स

5   FINAL
हरदोई : सवायजपुर/हरदोई। ग्राम स्वराज अभियान के तहत सांडी विकास खंड के लमकन गांव में क्षेत्रीय विधायक ने रात्रि चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों की जन समस्यायों को सुना। बुधवार को सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू  ने लमकन में आयोजित रात्रि चौपाल में कहा कि गांव को सशक्त बनाना सरकार का लक्ष्य है।

शासन द्वारा चलायी जा रही हर योजना गांव को सक्षम, सबल और सम्पन्न बनाने के लिए है। श्री रानू ने कहा कि गांव में सड़क, खण्डजा, नाली, बिजली, शिक्षा, शौचालय,आवास, राशन,गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि की सुविधा देकर गांवों को विकसित बनाना है। गांव में सरकार की हर योजना पहुँचाकर गांवों की सूरत को दो वर्ष में बदला जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने कहा विभिन्न योजनाओ को पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना गांव के जागरूक नागरिकों की जिम्मेदारी है। लोकतंत्र में गांववासियों को  सहयोग करना होगा।

5- FINAL

इस मौके पर एसडीएम सर्वेश गुप्ता , तहसीलदार मूसाराम थारू, खण्ड शिक्षा अधिकारी साण्डी  शैलेश द्विवेदी, नायब तहसीलदार  आशीष सिंह, पूर्ति निरीक्षक  संतोष वर्मा ,भजपा मण्डल अध्यक्ष साण्डी जगन्नाथ , मण्डल अध्यक्ष हरपालपुर  अभिराम सिंह जी,  सत्यप्रकाश द्विवेदी, प्रधान मलौथा आशीष पाण्डेय, विनीत द्विवेदी,रामप्रकाश सिंह, मिल्लू त्रिपाठी, हरिनाम सिंह जी रामजी मिश्र जी , दीपांशु सिंह , छविराम सक्सेना समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।