लखनऊ के हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत मंसाराम मंदिर का विवाद

संवाददाता प्रदीप कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत खदरा का मामला है। जहां एक तरफ सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत खदरा का है यह मामला मंसाराम मंदिर का काफी समय से दो पक्षों में चल रहा है। विवाद जबकि प्रथम पक्ष को मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने मंदिर की देखरेख करने के महंत को रखा था। दूसरे पक्ष के द्वारा कुछ साल पहले मंदिर की जमीन लेकर दोनों पक्ष मे विवाद हो गया था। और उसके बाद दोनों पक्ष न्यायालय की शरण में चले गए कोर्ट के द्वारा कुछ समय बाद कार्रवाई होने के अनुसार प्रथम पक्ष के हित में न्याय हो गया।

जबकि द्वितीय पक्ष जबरदस्ती मंसाराम मंदिर की जमीन पर कब्जा कर अपना अधिकार जमाए हुए हैं। प्रथम पक्ष के मंदिर के महंत गोपालदास ने एक बार फिर हसनगंज कोतवाली और सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है , अब देखना यह है कि योगी सरकार में भू माफिया एवं मंदिर की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।