कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लखनऊ आज बनाएगा रिकॉर्ड  


संवाददाता मोहम्मद इरशाद
रीडर टाइम्स न्यूज़
87000 लोगों के वैक्सीनेशन का रखा गया है लक्ष्य, वैक्सीन सेंटरों पर लोगों को मिलेगी जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अलावा वर्क प्लेस सीवीसी भी बनाई गईं, चिन्हित स्थलों पर लाभार्थियों का मौके पर ही होगा को-विन रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त,लखनऊ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लखनऊ आज बड़ा कीर्तिमान बनाएगा। 03.08.2021 को शासन के निर्देशानुसार शहर में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है , जिसके तहत जनपद में कुल 147 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा-

बलरामपुर चिकित्सालय , डाॅ0 एस0 पी0 एम0 चिकित्सालय , लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, के0 जी0 एम0 यू0 , एस0 जी0 पी0 जी0 आई , डाॅ0 आर0 एम0 एल0 चिकित्सालय ,  बी0 आर0 डी0 चिकित्सालय महानगर , राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ , 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज , झलकारी बाई चिकित्सालय , अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 81 वर्क प्लेस सी0 बी0 सी0 सहित 15 अन्य स्थान सहित कुल 348 टीकाकरण बूथों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें प्रत्येक बूथ पर औसतन 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।