कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बढ़ती जा रही है चिंता…

शिव उपाध्याय 
रीडर टाइम्स न्यूज़
केरल में इन दिनों हर रोज़ करीब 30 हज़ार केस सामने आ रहे हैं. उधर महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी देश की टेंशन बढ़ा दी है. मुंबई और तमिलनाडु में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में लगातार इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है।  पिछले 24 घंटों में कोयंबटूर , नमक्कल , कुड्डालोर और विल्लुपुरम सहित  तमिलनाडु के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में मामूली वृद्धि हुई है।

राज्य में शुक्रवार को 1,568 नए केस सामने आए. जबकि गुरुवार को 1,562 और बुधवार को 1,509 केस दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में सबसे केस कोयंबटूर से आए हैं. ये 200 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाला एकमात्र जिला है. गुरुवार को 215 मामलों की तुलना में शुक्रवार को 239 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह नमक्कल में नए मामले 47 से बढ़कर 62 हो गए , जबकि कुड्डालोर में ये 43 से बढ़कर 55 हो गया. कोयंबटूर के बाद सबसे ज्यादा केस चेन्नई से आए. चेन्नई में शुक्रवार को 162 नए केस सामने आए, जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 166 था।