उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी ; 7 अक्टूबर से करें आवेदन ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 के लिए कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार के विशेष सचिव आरवी सिंह की तरफ से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी , उत्तर प्रदेश , प्रयागराज को जारी कार्यक्रम / समय-सारणी के अऩुसार यूपीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर तक यूपीटीईटी 2021 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार अपने यूपीटीईटी 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन को 27 अक्टूबर को अंतिम रूप से सबमिट करके इसका प्रिंट कर पाएंगे।

28 नवंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा…
यूपीटीईटी 2021 शेड्यूल के अनुसार प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

यूपीटीईटी 2021 ‘आंसर की’ 2 दिसंबर को और नतीजे 28 दिसंबर को…
नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के आयोजन के चार दिन में ही यानि 2 दिसंबर 2021 को ‘आंसर की’ जारी किया जाना प्रस्तावित हैं। यूपीटीईटी 2021 ‘आंसर की’ को लेकर उम्मीदवार अपनी आपत्तियों को 6 दिसंबर तक सबमिट कर पाएंगे, जिसकी समीक्षा के बाद यूपीटीईटी 2021 फाइनल ‘आंसर की’ 24 दिसंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद, यूपीटीईटी 2021 का परीक्षा परिणाम 28 दिसंबर 2021 को घोषित कर दिया जाएगा।

यूपीटीईटी 2021: महत्वपूर्ण तिथियां…
आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 अक्टूबर 2021
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि – 25 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 26 अक्टूबर 2021
आवेदन पूर्ण करने और आवेदन का प्रिंट करने की अंतिम तिथि – 27 अक्टूबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 17 नवंबर 2021
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की तिथि – 28 नवंबर 2021
प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021
प्रोविजिनल ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि – 6 दिसंबर 2021
फाइनल ‘आंसर की’ जारी होने की तिथि – 24 दिसंबर 2021
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट घोषित किये जाने की तिथि – 28 दिसंबर 2021