“हज़रत बिलाल एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर” (NGO) पर 800 लोगो का हुआ… टीकाकरण ,
                                Sep 28, 2021
                                                                
                               
                               
                                
संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
लखनऊ में अजीज नगर मड़ियांव थाने के पीछे प्रभाकर रोड़ पर हैक्स रैक्स कै ऊपर प्रथम फ्लोर पर मदरसा हज़रत बिलाल एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर (NGO) में मोहम्मद याकूब अंसारी ( राo अo अंसारी समाज) के माध्यम के द्वारा जनता के लोगों को टीकाकरण कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद रन्नो लोधी उनके पति रामकिशोर वर्मा फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 54 के मौजूद रहे .

और मोहम्मद याकूब अंसारी का कहना है कि हमारे यहां पर 27/09/2021 को 800 लोगों का टीकाकरण हुआ और साथ में मुख्य रूप से मोहम्मद याकूब अंसारी (राo अo अंसारी समाज) , सतेन्द्र सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) राम सागर वर्मा, समीर कुरैशी जी , मोo वारिस जी और मौलाना कमर साहब मौजूद रहे। मोo याकूब अंसारी समाज कहना है .

कि , हम जनता के लोगों को इसी तरह से सेवा करता रहूंगा। और डॉ चौहान उनकी टीम में मौजूद अल्का,नीतू पाठक, रीया और जयन्ती आदि के द्वारा टीकाकरण सम्पन्न हुआ .