Home राज्य उत्तरप्रदेश “हृदय दिवस” के अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में ; जनता को हृदय गति से सम्बंधित … किया जागरूक ,
“हृदय दिवस” के अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में ; जनता को हृदय गति से सम्बंधित … किया जागरूक ,
Sep 29, 2021

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज हृदय दिवस के अवसर पर आई आई एम रोड़ पीo एचo सीo के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव पांडे के साथ उनका स्टाफ और श्री केo एलo शास्त्री नर्सिंग कॉलेज के बच्चों ने जनता के लोगों को हृदय रोग से सम्बंधित जानकारी दी और हृदय रोग के प्रति जागरुक किया और उनके साथ वहाँ पर उपस्थित जनता के लोगों को समझाया कि कैसे हृदय रोगों से अपना बचाव किया जा सकता है .

क्या करना चाहिए कैसे बचाव करना चाहिए और लोगों को कैसे अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहिए और उसके साथ साथ अगर किसी की हृदय गति में रुकावट हो रही है तो कैसे उसको CPR करेंगे। और यह सभी हृदय गति के बारे में उनका स्टाफ़ और श्री केo एलo शास्त्री नर्सिंग कालेज के बच्चों ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को बताया .