Motorola लाया दो धांसू स्मार्टफोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

 

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मोटोरोला ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन- Moto E40 और Moto G Pure को लॉन्च कर दिया है। E40 को कंपनी ने यूरोप में लॉन्च किया है, जबकि G Pure की अमेरिका (US) में एंट्री हुई है। यूरोप में लॉन्च हुए मोटो E40 की कीमत 149 यूरो (करीब 12,900 रुपये) है। यह फोन चारकोल ग्रे और क्ले पिंक कलर ऑप्शन में आता है। भारत में इस फोन को 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

बात अगर मोटो G प्योर की करें तो इस फोन की कीमत 159 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) है। अमेरिका में इस फोन की सेल 14 अक्टूबर से शुरू जाएगी। कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन को कनाडा में भी उपलब्ध कराने वाली है। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

मोटो E40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स…
फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Unisoc T700 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा। माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रैयर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। मोटो E40 में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक का बैकअप दे देती है।

मोटो G Pure के फीचर और स्पेसिफिकेशन…
इस फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS TFT LCD ऑफर कर रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। कंपनी ने इस फोन को 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 4G LTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।