समस्त ब्लाक पर सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन 21 से 29 अक्टूबर तक:- सीडीओ

संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
👉 चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी:- आकांक्षा राना
हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि भारतीय सुरक्षा परिषद , नई दिल्ली की ओर से एस0 एस0 सी0 आई0 इण्डिया लि0 देहरादून के तत्वाधान में सुरक्षा जवान कार्य करने वाले लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के पंजीकरण हेतु समस्त विकास खण्डों पर 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा और चयनित अभ्यार्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर विभिन्न स्थानों पर 65 वर्ष आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी।

इस सम्बन्ध में भर्ती अधिकारी आशीष पाण्डेय ने बताया कि कंपनी की ओर से 20 अक्टूबर को शाहाबाद , माधौगंज , 21 टोडरपुर , हरियावां , 22 पिहानी , कछौना , 23 टडियावां , सण्डीला , 25 अहिरोरी , भरावन , 26 कोथावां , बेहन्दर , 27 बावन , साण्डी , 28 हरपालपुर सुरसा तथा 29 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड भरखनी एवं मल्लावां में सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।  उन्होने कहा है कि सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास , 168 सेमी0 लम्बाई , 21 से 35 वर्ष , 56 किग्रा0 वजन तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल मार्कशीट की छाया प्रति, आधार कार्ड, एक फोटो एवं पंजीकरण शुल्क रू0-350.00 के साथ उक्त सुरक्षा जवान भर्ती पंजीकरण शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें

पाण्डेय ने बताया कि नियुक्ति के उपरान्त सुरक्षा जवान को कम्पनी की ओर से मासिक मानदेय के साथ ई0 पी0 एफ0 , ग्रेच्युटी , बोनस , ई0 एस0 आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा , सलाना वेतन वृद्वि , प्रमोशन , प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि की सुविधा दी जायेगी।