संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित महिला परामर्श केंद्र में परिवारिक वादों की सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद दो परिवारों का समझौते के आधार पर विवाद समाप्त कराया गया तथा पति पत्नी एक दूसरे परिवारों को साथ-साथ भेजा गया। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित महिला परामर्श केंद्र में पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें दोनों पक्षों के लोग उपस्थित हुए। सभी पक्षों की बातों को सुना गया काउंसिलिंग करने के बाद एक पक्षों में समझौता कराया गया।
परिवार परामर्श केंद्र हरदोई में एक मामलों में पति पत्नी के मामले को सुलझा कर पुलिस लाइन से ही की विदाई दी गई समझौता होने के बाद परिवारों को साथ-साथ भेजा गया। काउंसिलिंग कराने वालों में परिवार परामर्श केंद्र में महिला संबंधित छोटे-छोटे परिवार विवादों के समाधान व निस्तारण किया जाता है बीते रविवार को पुलिस अधीक्षक हरदोई अजय कुमार पांडेय के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरियाणा शिवराम कुशवाहा , छोटेलाल थाना प्रभारी महिला थाना हरदोई व समिति के सदस्यों संजीव श्रीवास्तव , संजय सिंह , कुसुमलता , सोमनाथ सिंह , जोगिंदर गांधी , अविनाश चंद्र , आलोक सिंह , त्रिलोकी सिंह गौर , आमिर किरमानी , दीनदयाल वर्मा सहित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर विदाई कराए गए परिवार परामर्श केंद्र में पांच मामले में पति पत्नी के मध्य वार्ता कर मामले को सुलझाकर पुलिस लाइन से ही विदाई की गई जिसमें रोली पत्नी बृजेश कुमार निवासी सराय थाना लोनार जनपद हरदोई किरण देवी पत्नी आलोक निवासी चिकनी पोखरिया थाना लोनार हरदोई सुषमा पत्नी अशोक कुमार निवासी बामनोआ नवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई कोमल पत्नी सोमपाल निवासी सर्रा थाना सुरसा जनपद हरदोई ममता पत्नी अरुणेश भारती निवासी रेलवे गंज बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई।