बिलग्राम में धूमधाम से मनाया गया बारावफात 

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- अनुमति न मिलने के कारण नहीं निकला जुलूस,
:- भारी पुलिस बल के साथ नगर में किया गश्त
बिलग्राम में ईद मिलाद उन नबी पर्व का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अनुमति न होने कारण जुलूस निकाले जाने के बजाय मस्जिद और मदरसों में नमाज पड़ी गई। वही इस दौरान संभल में पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर अलर्ट दिखाई दिया। बिलग्राम नगर में पुलिस बल के साथ गश्त भी किया।

:- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्यौहार को बारावफात भी कहते हैं
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। इस त्यौहार को बारावफात भी कहा जाता है। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।मदरसों में रात भर की घई इबादत

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया। मस्जिद और मदरसों में लोगों ने रात भर इबादत की तो वहीं घरों में कुरान भी पढ़ी गई। लेकिन इस बार अनुमति ना होने के कारण जुलूस नहीं निकाले गए।ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सुबह से ही अलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन ईद मिलाद उन नबी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार सुबह से ही पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे। थाना प्रभारी राजवीर सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संभल के कई इलाकों में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कस्बा इंचार्ज भी पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त करते रहे। वहीं नगर के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में कई जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल सजाई गई ख़ानक़ाह आलिया क़ादिरिया सुगरविया मोहल्ला मैदानपुरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल बाद नमाज़े इंशा मदरसा दारुल उलूम दावतुसुगरा के सहन में सजाई गई जिसमें हफीज़ अनवार हुसैन,मौलाना अब्दुल करीम ,शोएब रज़ा उवैसी,नूरैंन ने नबी की शान में नात शरीफ़ पढ़ी। जिसकी सरपरस्ती सैय्यद उवैस मुस्तफ़ा वास्ती ,व सैय्यद बादशाह हुसैन वास्ती, सैय्यद फैज़ान मुस्तफ़ा वास्ती ने की रईस मियां, गुफरान, अब्दुल अज़ीम उवैसी एडवोकेट सज्जाद हुसैन एडवोकेट अब्दुल फ़हीम आदि लोग मौजूद रहे।