सर्वोदय जगत की नेत्री डा0 निर्मला देशपां रथडे का पूरा जीवन प्रेरणास्रोत – शवरीना बानों

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
गोपामाऊ हरदोई – विनोबा भावे की मानस पुत्री,राष्ट्रीय एकता का सन्देश देने वाली,नित्य नूतन पाक्षिक पत्रिका की सम्पादक,अखिल भारत रचनात्मक समाज़ की संस्थापक अध्यक्ष,गांधी जी व सन्त विनोबा भावे के विचारों को जन – जन तक पहुँचाने वाली डा0 निर्मला देशपांडे दीदी की 93 बीं जयन्ती कार्यक्रम उषा सिलाई स्कूल खारीकुंआ गोपामऊ हरदोई में मास्टर द्रेनर एवं शिक्षिका गुलाब जहाँ की देखरेख में मनाया गया। गुलाब जहाँ ने बताया कि हमारी सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में हरदोई उन्नाव , सीतापुर लखीमपुर खीरी ,बरेली शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाने का निर्देशन मिला उर्मिला श्रीवास्तव ने प्रत्येक लर्नर को सर्वोदय जगत की नेत्री डा0 निर्मला देशपांडे के जीवन परिचय तथा महत्वपूर्ण प्ररेणादायक प्रसंगों की जानकारी दी जाने का दायित्व देकर जयन्ती को मनाने की सूचना मिली थी।

उसी अनुसार बुधवार के दिन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि समाजसेविका शबरीना बानो ने कहा डॉ0निर्मला देशपांडे सर्वोदय आश्रम में मीटिंग करतीं थी। उनकी नित्य नूतन पत्रिका आज भी प्रेरक प्रसंग, लेख पढ़ने के लिए मिलतें है।दीदी डॉ0 निर्मला देशपांडे का लिखा साहित्य हम सभी के लिए प्रेरणा देता रहेगा मुख्य वक्ता सर्वोदय आश्रम के समन्वयक एवं अखिल भारत रचनात्मक समाज के मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सक्सेना ने दीदी निर्मला देशपांडे का जीवन परिचय , तथा प्रेरक प्रसंग सुनाकर दीदी के प्रिय पत्रिका नित्य नूतन , हरिजन सेवा पत्रिका की जानकारी दी। सर्वोदय आश्रम के उषा सिलाई स्कूल के पर्यवेक्षक एकलव्य कुमार ने निर्मला देशपांडे के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। संचालन उषा सिलाई स्कूल की मास्टर द्रेनर गुलाब जहाँ ने सभी का स्वागत किया तथा संचालन गुलाब जहाँ ने किया। इस अवसर पर हुमैरा खातून,अफसरा बानो, संन्ध्या,डाली तारावती,अफरा मंन्जू देवी इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।